लंदन । ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि वह कोविड-19 के नए स्वरूप से निपटने के वास्ते जर्मनी की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा टीका विकसित करने के प्रयासों में मदद करेगी। सरकार महामारी को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर शुरुआत स्तर के अनुसंधान को प्रोत्साहित कर रही है।
समझौते के तहत, जर्मनी की क्युरवैक कंपनी ब्रिटेन में टीके का उत्पादन करेगी और सरकार को टीके की पांच करोड़ खुराकों की आपूर्ति करेगी। हालांकि सरकार ने यह नहीं बताया है कि वह परियोजना में कितना निवेश कर रही है। यह घोषणा शुक्रवार को ऐसे समय में की गई है जब दुनियाभर के जन स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के नए स्वरूपों को लेकर चिंता जता रहे हैं, क्योंकि ये अधिक संक्रामक हैं।
वायरस में लगातार बदलाव होता रहता है और अधिकतर परिवर्तन को लेकर ज्यादा फिक्र करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन वैज्ञानिक वायरस के इन बदलावों पर करीब से निगाह रख रहे हैं ताकि इनकी पहचान तेजी से सुनिश्चित की जा सके। इस हफ्ते के शुरू में दवा कंपनी ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन ने कहा था कि वह वायरस के नए स्वरूपों से निपटने के लिए टीके को विकसित करने के खातिर क्युरवैक में निवेश करेगी। उसने कहा था कि उसकी योजना 18.1 करोड़ डॉलर का निवेश करने की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved