नई दिल्ली। मेड इन इंडिया एक्शन मोबाइल गेम फौजी (FAU-G Game) दुनियाभर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था और अब तक यह सिर्फ भारतीय यूजर्स तक सीमित था। गेम की डिवेलपर कंपनी nCore Games ने ट्वीट करके बताया कि यह गेम अब ग्लोबली आ गया है। इसका मतलब है कि जो यूजर्स भारत से बाहर के हैं वे भी अब इसे डाउनलोड करके खेल सकेंगे।
लॉन्चिंग के कुछ दिन भीतर ही यह भारत का टॉप फ्री गेम बन गया है। इसे पॉप्युलर गेम Pubg का भारतीय वर्जन भी बताया जाता है। कंपनी ने गेम की घोषणा सितंबर 2020 में पबजी बैन होने के तुरंत बाद की थी। फौजी गेम अभी तक सिर्फ गूगल प्ले स्टोर (Google play store) तक ही सीमित है। यह iOS पर कब आएगा इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
FAU-G goes global 🌍 #1 Free game FAU-G, proudly made in India, is now available worldwide.
Download now: https://t.co/4TXd1F7g7J#FAUG #atmanirbharbharat@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg @BharatKeVeer pic.twitter.com/d0VRG4DynY
— nCORE Games (@nCore_games) February 3, 2021
लंबे समय से यूजर्स को इस गेम का इंतजार था। इस गेम ने गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया था। वहीं, लॉन्चिंग के बाद से इसे अब तक 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं। हालांकि शुरुआत में गेम की रेटिंग 4.1 स्टार थी, जो अब घटकर 3.0 स्टार रह गई है। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि पबजी लवर्स को यह गेम उतना पसंद नहीं आ रहा।
यह एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जिसमें कई सारे प्लेयर एक साथ खेल सकेंगे। यह गेम एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर के एंडॉइड वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन में चलेगा।बता दें कि गेम का साइज 460MB (FAUG Game Size) है। एंड्रॉइड यूजर्स इस गेम को अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved