नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। 47 ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे। कप्तान जो रूट और सिब्ले ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जेम्स एंडरसन को हल्के में ना लेने की नसीहत टीम इंडिया को दी है।
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उनके पास उतनी स्पीड भले ही ना हो लेकिन उनके पास दिमाग है जिससे वो विकेट ले सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों को उनको सीम पोजिशन पर ध्यान रखना चाहिए साथ ही उन्हें फ्रंट-फुट पर खेलना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘आपको विश्वास करना चाहिए कि वह ज्यादातर गेंद आगे रखेंगे। ऐसी परिस्थितियों में वह गेंद को खेलने पर मजबूर करेंगे। ऐसे में उनके खिलाफ क्रीज से बाहर निकलकर खेलना होगा। ताकि वो शॉर्ट गेंद फेंकने पर मजबूर हों।’ आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘उनकी ज्यादातर कोशिश होगी की बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया जाए। ऐसे में उनको सावधानी से खेलना होगा।’ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर वह दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट लिए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved