img-fluid

प्रेमिका बनकर आई पत्नी ने पति को सिखाया सबक

February 05, 2021

बैतूल। एक रंगीन मिजाज पति को उसकी पत्नी सहित सहेलियों ने सबक सिखाने के लिए बकायदा एक व्यूह रचना की और प्रेमिका बन फोन करके मिलने के लिए बुलाया लिया। रंगीन मिजाज पति भी झांसे में आ गया बस फिर क्या था? पत्नी समेत उसकी बहनें पति पर टूट पड़ी और खूब झूमाझटकी हुई। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में सभी को कोतवाली ले जाया गया जहां पर समझाईश देकर छोड़ दिया गया।



प्रेमिका बन बुलाया कलेक्ट्रेट के सामने
कोतवाली एसआई वी के मौर्य ने बताया कि कलेक्ट्रेट रंग मिजाज पति की कारगुजारियाँ को पकडऩे के लिए पत्नी ने प्रेमिका बन कलेक्ट्रेट के सामने बुला लिया। रंगीन मिजाज पति भी बातों में आ गया और कलेक्ट्रेट के सामने पहुंच गया। गुरूवार को लगभग 12 बजे जैसे ही पति कलेक्ट्रेट के सामने आया पत्नी समेत उसकी बहनों पति पर टूट पड़ी और खूब खरी खोटी सुनाई। इस पूरे मामले बीच बचाव में आये आरक्षक ने झूमाझटकी कर रही महिलाओं के साथ सरे आम गाली गलौज की।
चार पहले हो चुका विवाह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली ब्लॉक के बेला गांव की कलमता धुर्वे ने आज अपने पति की कार गुजारियों को पकडऩे के लिए प्रेमिका नेहा धुर्वे ने फोन कर कलेक्ट्रेट के सामने बुलाया जब पति बसंत उइके मिलने आया तो पत्नी समेत बहनों और उसकी सहेलियों ने घेर कर जमकर झूम झटकी की। कलमता धुर्वे ने बताया कि 2016 में उसकी शादी पूर्ण रीतिरिवाज के साथ बिघवा निवासी बसन्त उइके के साथ हुई थी। बसन्त सरकारी नौकरी करता है और लापझिरी में फार्मासिस्ट है।

परिवार परामर्श केंद्र भी चल रहा मामला
शादी के बाद से से ही बसंत मारपीट करता था कई बार शिकायते की लेकिन कोई हल नही निकला। परिवार परामर्श केंद्र में भी मामला चल रहा है। बसन्त अब दूसरी शादी करने के फेर में है कई जगह लड़किया देखने भी गया था। आज मैंने सच्चाई जानने के लिए उसे नेहा के नाम से मिलने बुलवाया था और तय जगह पर बसन्त मिलने आया और हमने उसे दबोच लिया। इस बीच कलक्ट्रेट के सामने मौजूद आरक्षक ने पहले बीच बचाव किया उसके बाद उसने झूम झटकी के रही महिलाओं के साथ गाली गलौज की। इसका महिलाओं ने विरोध भी किया। हालांकि मामला थाने पहुंचा और वहां पर मौजूद कोतवाली एसआई वी के मौर्य ने दोनों के बीच सुलह करवाई।

Share:

इंदौर मे मामला दायर होने के बाद Comedian को SC से राहत

Fri Feb 5 , 2021
इंदौर। कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जो हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अभी तक जेल में बंद थे उनको सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। ये जमानत उस याचिका का के सामने दी गयी है जहाँ सुप्रीम कोर्ट में मुनव्वर फारूकी ने मध्य प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved