पार्टी का वीडियो वायरल होकर अफसरों तक पहुंचा, सोशल मीडिया पर जमकर चला
इंदौर।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शराब पार्टी में वर्दी पहना जवान खूब ठुमके लगा रहा है। जवान के साथ कुछ और युवक भी पार्टी में शामिल हैं। पार्टी इंदौर से बाहर की गई थी।
दरअसल यह वीडियो कब और कहां का है यह तो दावे के साथ नहीं कहा जा सकता, लेकिन पुलिस की किरकिरी करने वाले इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है। लोग इसे पुलिस की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाते हुए फेसबुक पर भी शेयर कर पुलिस के बारे में भला-बुरा कह रहे हैं। वीडियो के साथ जो मैसेज चल रहे है उसमें वर्दी में थिरकने वाला पुलिसकर्मी बाणगंगा थाने का लोकेंद्र नामक आरक्षक बताया जा रहा है। कुछ मैसेज में यह पार्टी इंदौर के बाहर होना बताई जा रही है, जबकि कुछ मैसेजों में उक्त पार्टी नंदबाग क्षेत्र तो कुछ में चौथी पल्टन क्षेत्र में ही होना बताया जा रहा है। वीडियो में वर्दी पहना पुलिसकर्मी मिल गए नैनों पर नैना गाने में कुछ युवकों के साथ जमकर थिरक रहा है। वीडियो में करीब 8 युवक और हैं, जिनके हाथों में शराब के जाम हैं। हालांकि वर्दी पहने जवान के हाथों में शराब का जाम नहीं है, वह सिर्फ नाच रहा है। इससे यह साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता कि उसने नशा किया होगा, लेकिन ऐसी शराब पार्टी में वर्दी की गरिमा को पुलिसकर्मी को ध्यान में रखते हुए ठुमके लगाने से परहेज करना था। कल रात से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा है। जल्द ही इस मामले में आला अफसर एक्शन ले सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved