img-fluid

कोरोना के चार 4000 New Variants का सामना कर रही दुनिया

February 05, 2021

लंदन । ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि दुनिया कोरोना वायरस के करीब चार हजार वेरियंट (New strains of Coronavirus) का सामना कर रही है। इससे मुकाबले के लिए वैक्सीन (Vaccine) निर्माता कंपनियां अपने टीकों को बेहतर करने के लिए रिसर्च में जुट गई हैं। कोरोना के ब्रिटिश, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी समेत करीब चार हजार वेरियंट बताए जा रहे हैं। इनमें से कई ज्यादा संक्रामक हैं। ब्रिटेन में गत दिसंबर में कोरोना का नया वेरियंट मिला था। यह विश्व के 80 से ज्यादा देशों में दस्तक दे चुका है।



दरअसल, ब्रिटेन (Britain) के वैक्सीन मामलों के मंत्री नदीम जहावी ने कहा कि मौजूदा वैक्सीन कोरोना के नए वेरियंट में भी पूरी तरह प्रभावी हैं। इसको लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के सभी उत्पादक टीकों को और प्रभावी बनाने के काम में जुट गए हैं। विश्व में कोरोना के करीब चार हजार वेरियंट हैं।

वहीं, फ्रांस (France) में बीते 24 घंटे में 26 हजार 362 नए संक्रमितों के मिलने से कोरोना के मामले बढ़कर 32 लाख 51 हजार से ज्यादा हो गए। फ्रांस में कोरोना से कुल 77 हजार लोगों की मौत हुई है। रूस में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रूस (Russia) में 16,714 नए संक्रमित पाए जाने से पीड़ितों का आंकड़ा 39 लाख 17 हजार हो गया है। इस देश में कुल 75 हजार 205 की जान गई है।

Share:

Nokia P3600 वायरलेस इयरफोन हूए लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

Fri Feb 5 , 2021
Nokia Professional True वायरलेस इयरफ़ोन P3600 ने कंपनी के ऑडियो उत्पादों के नवीनतम जोड़ के रूप में लॉन्च किया है। कंपनी ने असली वायरलेस स्टीरियो इयरफ़ोन हेतु लॉन्च की घोषणा नहीं की थी किंतु यह उसकी वेबसाइट पर सूचीबद्ध है। यह इयरफ़ोन एक ही रंग विकल्प में उपलब्ध हैं एवं यह SBC और AptX अनुकूली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved