कराची। पाकिस्तान अंडर-19 विश्व कप 2020 के सदस्य अब्बास अफरीदी को 20 फरवरी से नेशनल स्टेडियम कराची में शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के लिए कराची किंग्स टीम में शामिल किया गया है।
गत चैंपियन किंग्स ने पिछले महीने लाहौर में आयोजित होने वाले प्लेयर्स ड्राफ्ट में अपना 18वां स्थान आरक्षित किया था। किंग्स ने अब अब्बास को अपना 18 वां खिलाड़ी चुना है और अगले सीजन के लिए किंग्स टीम का हिस्सा होंगे।
ऑल-राउंडर अब्बास अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट लिए थे। उन्होंने 2020-21 के घरेलू सत्र में खैबर पख्तूनख्वा का प्रतिनिधित्व किया था। पीएसएल के छठे सीज़न में, कराची किंग्स की वहीं से शुरुआत होगी जहाँ से उन्होंने अपने सफल पीएसल 2020 अभियान को समाप्त किया था।
कराची की टीम 20 फरवरी को उद्घाटन मैच में 2019 की चैंपियन क्वेटा ग्लैडिएटर्स से भिड़ेगी। अगले दिन 21 फरवरी को 2020 की फाइनलिस्ट लाहौर कलंदर्स 2017 के विजेता पेशावर ज़ालमी का सामना करेगी, जबकि दो बार की विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड इसी दिन शाम को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 30-दिवसीय टूर्नामेंट का समापन 22 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। गद्दाफी स्टेडियम में 2017 के बाद पहली बार फाइनल मैच का आयोजन होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved