img-fluid

Urmila Matondkar Birthday : पहली फिल्म से लव स्टोरी तक, जानें ‘रंगीला गर्ल’ की खास बातें

February 04, 2021

मुंबई। ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) चार फरवरी को जन्मदिन मनाती हैं। उर्मिला मातोंडकर ने हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ मराठी, तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाया है। फिल्मों के साथ ही साथ उर्मिला मातोंडकर अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर कई बार सुर्खियों में रहीं। आज के इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं अभिनेत्री के जीवन से जुड़ी कुछ बातें।


उर्मिला मातोंडकर ने 1980 में मराठी फिल्म Zaakol से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वहीं उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म कलयुग (1981) रही। हालांकि उर्मिला मातोंडकर को पहचान 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम से मिली। इसके बाद भी उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।

सिर्फ रामगोपाल वर्मा की फिल्में करने की वजह से उर्मिला ने दूसरे कई डायरेक्टर्स के साथ काम करने से मना कर दिया था। चूंकि बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा की कई लोगों के साथ पटती नहीं थी, इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने उर्मिला को फिल्मों में लेना ही बंद कर दिया। धीरे-धीरे उर्मिला को फिल्में मिलना भी बंद हो गईं और उनका करियर बर्बाद हो गया।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार तो उर्मिला की खातिर रामगोपाल वर्मा ने माधुरी दीक्षित तक को फिल्म से हटा दिया था। बाद में जब राज खुला तो पता चला कि रामू को उर्मिला से बेइंतहा मोहब्बत थी, इसी वजह से वो उर्मिला को फिल्म में साइन करते थे। हालांकि, जब यह बात उर्मिला को मालूम चली तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा का प्रपोजल ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उर्मिला ने रामगोपाल वर्मा के साथ फिल्में करना भी बंद कर दी थीं।

साल 2016 में उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी। उर्मिला ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी की थी। मोहसिन उम्र में उर्मिला से 10 साल छोटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल हैं, उनका कपड़ों का कारोबार है। यही नहीं, वे जोया अख्तर की फिल्म ‘लक बाय चांस’ में अभि‍नय भी कर चुके हैं।


मोहसिन और मनीष मल्होत्रा आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। मोहसिन, 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे हैं। यही नहीं, मोहसिन, मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग कर चुके हैं। गौरतलब है कि एक वक्त पर उर्मिला का नाम डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ भी जुड़ता था, हालांकि इस बारे में कभी भी किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। ऐसे में इन खबरों की सच्चाई के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

Share:

अनुसूचित-जाति बहुल 1033 ग्राम बनेंगे आदर्श ग्राम

Thu Feb 4 , 2021
योजना के लिए केंद्र्र्र से मिले 159.72 करोड़ भोपाल। प्रदेश के 1033 अनुसूचित-जाति बहुल ग्रामों का चयन आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किए जाने के लिए किया गया है। योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से 159 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। योजना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved