• img-fluid

    वाहन चोरी रोकने के लिए कवायद, 12 हाट स्पॉट चिह्नित

  • February 04, 2021

    • एएसपी ने अपने सर्कक का बनाया प्लान, एक टीम करेगी निगरानी

    इंदौर। मिनी मुंबई के नाम से पहचान बना चुके इंदौर शहर में लाखों की संख्या में वाहन हैं। इसके चलते यहां वाहन चोरी भी एक बड़ी समस्या है। अपने सर्कल में वाहन चोरी रोकने के लिए एएसपी ने एक माह के अध्ययन के बाद एक प्लान तैयार किया है। इसके तहत सर्कल में 12 हॉट स्पॉट चिह्नित किए हैं। इसकी निगरानी के लिए एक अलग से टीम भी बनाई है।
    यदि इंदौर शहर की बात करें तो शहर में पिछले कुछ सालों में रोजाना दस के लगभग वाहन चोरी होने की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज होती है, अर्थात प्रतिमाह 300 वाहन चोरी होते हैं। इनमें से दस से बीस प्रतिशत वाहन ही मिल पाते हैं। इसके चलते एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया ने अपने सर्कल के लिए एक प्लान तैयार किया है। इसमें छह थाने आते हैं। संयोगितागंज और कोतवाली सीएसपी क्षेत्र हैं। यहां व्यस्त बाजार और मॉल होने से वाहन चोरी एक बड़ी समस्या है। रोजाना सर्कल में दो से तीन गाडिय़ां चोरी होती हैं। इसको रोकने के लिए उन्होंने एक प्लान तैयार किया है। पहले जहां से गाडिय़ां चोरी होती हैं वह स्पॉट चिह्नित किए हैं।



    छह थानों में बड़वाना प्लाजा, छावनी, जेलरोड, एमवाय अस्पताल, तुकोगंज के मॉल शामिल हैं। यहां से सबसे ज्यादा गाडिय़ां चोरी होती हैं। यहां जहां कैमरे अलग से लगाए जा रहे हैं, वहीं बंद पड़े कैमरों को चालू किया गया है। इस क्षेत्र में चोरी में पकड़े गए आरोपियों की जानकारी निकाली गई कि वर्तमान में वे जेल में हैं या बाहर। इसकी निगरानी के लिए एक टीम बनाई गई है। इसके अलावा नाकाबंदी के रास्ते भी तय किए गए हैं, जहां से चोर भागते हं।

    Share:

    हिस्ट्री शीटर के जन्म दिन पर शहर के गुंडो ने लगवाए बधाई के होर्डिंग्स

    Thu Feb 4 , 2021
    भोपाल। अशोका गार्डन थाने के हिस्ट्री शिटर बदमाश दीपक ठाकुर के जन्म दिन पर कल क्षेत्र के अन्य गुंडे और बदमाशों ने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर उसे बधाई दीं। इंडस्ट्रीयल एरिया से लेकर अशोका गार्डन और बजरिया इलाके तक अनेको जगाह फ्लैक्स लगाए थे। खास बात यह थी की बधाईकर्ताओं में अधिकतर अलग-अलग इलाकों के बदमाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved