• img-fluid

    विजय नगर सीएसपी रह चुके हैं इंदौर के नए DIG, नक्सलाइट इलाकों में भी दिखाया जौहर

    February 04, 2021


    इन्दौर। कल इंदौर में पदस्थ हुए डीआईजी मनीष कपूरिया न केवल इंदौर में बतौर सीएसपी और एएसपी के रूप में काम कर चुके हैं, बल्कि नक्सलाइट इलाकों में भी उन्होंने जौहर दिखाया है। अब इंदौर के अपराधियों सेे उनका मुकाबला होगा।


    कल जैसे ही लिस्ट में कपूरिया का नाम आया तो आज सुबह वे उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के लिए निकले। इस दौरान अग्निबाण से चर्चा में कपूरिया ने बताया कि इंदौर में होने वाले अपराधों की प्रवृत्ति से वे भलीभांति परिचित है। वे बताते है कि 2001 में बतौर विजय नगर सीएसपी तो 2006 में महू ग्रामीण एएसपी के रूप में काम कर चुका हूं। यहां पूर्व डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र और संतोषकुमार सिंह ने अपराधियों के खिलाफ अपनी विशेष शैली में अभियान चलाए हैं, मैं खुद भी नक्सलाइट इलाके में पुलिसिंग कर चुका हूं। इंदौर के अपराधियों पर कमर तोड़वार अब भी जारी रहेगा। दंतीबाड़ा बस्तर नक्लसी क्षेत्र में कपूरिया ने उल्लेखनीय कार्रवाईयां की हैं। इसके अलावा वे जबलपुर में एएसपी और फिर वहीं लोकायुक्त एसपी भी रह चुके हैं। नरसिंहपुर से लेकर डीजी स्टाप में भी वे काम कर चुके हैं। इसी हफ्ते वे इंदौर में पदभार ग्रहण करेंगे।

    Share:

    आज के दिन भगवान विष्‍णु को करना है प्रसन्‍न तो न करें ये काम

    Thu Feb 4 , 2021
    आज का दिन गुरुवार जो एक पावन दिन है और आज के दिन भगवान नारायण की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से वो प्रसन्‍न हो जाते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। कहा जाता है कि इस दिन जो लोग अच्छा काम करते हैं उन्हें उसका कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved