अबू धाबी। ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बुधवार को मैदान पर छक्के चौके की बरसात कर दी। टी-10 लीग में टीम अबू धाबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने 12 गेंदों में पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। गेल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दूसरी बार पचासा जड़ा है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए।
UNIVERSE BOSS HAS LANDED 🌩
8️⃣4️⃣ Runs
2️⃣2️⃣ Balls
9️⃣ SixesIncredible, @henrygayle 🙌#AbuDhabiT10 pic.twitter.com/pLMiuJLAp6
— T10 League (@T10League) February 3, 2021
गेल की इस आक्रामक पारी की बदौलत टीम अबू धाबी ने मराठा अरेबियन्स को शानदार जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियन्स ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जवाब में टीम अबू धाबी ने 5.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में गेल ने 22 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली।
BOSSED. 👑@henrygayle hits a ridiculous 8️⃣4️⃣ off 2️⃣2️⃣ balls to take @TeamADCricket to a comprehensive victory! 👏#AbuDhabiT10 #inabudhabi pic.twitter.com/xYbuwntpxn
— T10 League (@T10League) February 3, 2021
इससे पहले भी गेल बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, युवराज सिंह ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। इस दौरान युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे। गेल और युवराज के अलावा टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने भी 12 गेंदों में पचासा जड़ा है। जजई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में छह गेंदों में लगातार छह छक्के जड़कर 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। एपीएल में उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में ही 124 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved