img-fluid

T-10 लीग : टूटने से बचा युवराज सिंह का ये बड़ा रिकॉर्ड, गेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

February 04, 2021

अबू धाबी। ‘यूनिवर्स बॉस’ नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बुधवार को मैदान पर छक्के चौके की बरसात कर दी। टी-10 लीग में टीम अबू धाबी की तरफ से खेलते हुए गेल ने 12 गेंदों में पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। गेल ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दूसरी बार पचासा जड़ा है। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए।

गेल की इस आक्रामक पारी की बदौलत टीम अबू धाबी ने मराठा अरेबियन्स को शानदार जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियन्स ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जवाब में टीम अबू धाबी ने 5.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में गेल ने 22 गेंदों में नौ छक्के और छह चौके की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले भी गेल बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। वहीं, युवराज सिंह ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान किया था। इस दौरान युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे। गेल और युवराज के अलावा टी-20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई ने भी 12 गेंदों में पचासा जड़ा है। जजई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में छह गेंदों में लगातार छह छक्के जड़कर 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। एपीएल में उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों में ही 124 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

Share:

चोरी करने के जुर्म में 23 साल बाद मिली सजा, जुर्माने के साथ एक साल की जेल

Thu Feb 4 , 2021
भोपाल। मुध्यप्रदेश के इंदौर में 23 वर्ष पुराने अपराध में जिला अदालत ने अधेड़ को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। आरोपी ने एक दुकान में सेंध लगाकर दो पंखे चुराये थे। अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ अपराध सिद्ध होने पर उसे एक वर्ष के कारावास के अलावा एक हजार रुपये का जुर्माना भी देना होगा। पीटीआई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved