img-fluid

चौरी चौरा कांड: वो घटना जिसके कारण गांधी ने वापस ले लिया था असहयोग आंदोलन

February 04, 2021


चौरीचौरा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोरखपुर (Gorakhpur) के पास का एक कस्बा है जहां 4 फरवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की हिंसक कार्रवाई के बदले में एक पुलिस स्टेशन में आग लगा दी थी. इससे उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मचारी जिन्दा जलकर मर गए थे.


इस घटना को इतिहास के पन्‍नों में चौरी चौरा कांड से के नाम से जाना जाता है. इस कांड का भारतीय स्वतत्रंता आंदोलन पर बड़ा असर पड़ा. इसी कांड के बाद महात्मा गांधी काफी परेशान हो गए थे. इस हिंसक घटना के बाद यहां तक क‍ि उन्‍होंने अपना असहयोग आंदोलन वापस भी ले लिया था.

गांधी शांति प्रतिष्‍ठान के अध्‍यक्ष कुमार प्रशांत बताते हैं कि असहयोग आंदोलन उस वक्‍त जीत की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन चौरी चौरा घटना के बाद उसको गांधीजी ने वापस ले लिया क्‍योंकि उन्‍हें लगा कि ये भटक रहा है. कई लोग ये भी कहते हैं कि‍ साल 1922 में ये आंदोलन इतना तेज था कि अंग्रेजों पर दबाव पड़ता और हमें तभी आजादी मिल जाती.

लेकिन गांधीजी का सोचना अलग था, जो क्रांति में विश्‍वास रखता है वो ये नहीं देखता कि सफलता मिल रही, वो देखते हैं कि मैं जैसा चाह रहा हूं, वैसा हो रहा है कि‍ नहीं. अह‍िंसा पर जिस तरह का उनका विश्‍वास था वो कोई भी जीत हिंसा की शर्त पर नहीं चाहते थे. इसी तरह कई बार जब उन्‍हें लगा कि किसी आंदोलन में हिंसा का कोई तत्‍व शामिल हो रहा है तो वो अपने पैर पीछे कर लेते थे.

बता दें कि यह घटना 1922 को आज ही के दिन यानी 4 फरवरी को हुई थी. इसे याद करने के लिए यूपी सरकार इस वर्ष चौरी चौरा की घटना का शताब्दी समारोह मना रही है. शताब्दी समारोह का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Share:

Greta Thunberg ने गलती से शेयर किया सीक्रेट डॉक्यूमेंट, कंगना बोलीं- सारे पप्पू एक ही टीम में हैं

Thu Feb 4 , 2021
मुंबई । किसान आंदोलन पर रिहाना (Rihanna) और अन्य इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के ट्वीट के बाद दुनिया भर में इस मुद्दे को लेकर बातचीत शुरू हो गई. रिहाना के बाद एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और एडल्स स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने भी इस बारे में ट्वीट किए थे. हालांकि ग्रेटा द्वारा किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved