मथुरा। दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एटीवी फैक्टरी के पास बुधवार की शाम को युवजन सभा के नवीन कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि प्रदेश में अगामी सरकार बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी संभव नहीं है।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के चुनावी प्रचार के लिए निकलने वाले रथ का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि से किया जाएगा। कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में लग जाएं। इस मौके पर लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved