फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। बुधवार को कंगना ने सेट से कुछ तस्वीरें व वीडियो साझा किये है, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। सेट से इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा-‘यह मेरी टीम के लिए एक प्रशंसात्मक ट्वीट है, वे कोयला खदानों में एक एक्शन सीक्वेंस के लिए महीनों से प्रिपेयर कर रहे हैं, जबकि मैं गेस्ट अपीयरेंस सिर्फ एक आलसी रिहर्सल करती हूं।
फिल्म ‘धाकड़’ में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लीड रोल में है और फिल्म में वह एक जासूस अग्नि की भूमिका में नजर आयेंगी। वहीं इस फिल्म में अर्जुन रामपाल खूंखार विलेन रुद्रवीर का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम रोल में है। फिल्म में उनके किरदार का नाम रोहिणी है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल 1अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved