• img-fluid

    इंदौर में जॉब रैकेट का पर्दाफाश, युवती स्टेट हेड

  • February 03, 2021


    जरूरतमंदों को बुलाकर कमरे में बंद कर देते थे यातनाएं, मास्टरमाइंड गिरफ्त से दूर
    इन्दौर।  नौकरी दिलाने का झांसा देकर इंदौर बुलाकर जरूरतमंदों को बंधक बनाने और उन्हें दूसरे लोगों के साथ ठगी करने के लिए मजबूर करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हालांकि गिरोह का सरगना तो पुलिस के हाथ नहीं आया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये ठगी इंदौर में एक युवती के इशारे पर की जाती थी। बुलाए गए युवकों को बंधक बनाकर यातनाएं भी दी जाती थीं।


    किशनंगज टीआई शंशिकात चौरसिया ने बताया कि विश्वजीत उर्फ सूर्या ठाकुर निवासी फर्रुखाबाद यूपी सहित कई युवक पुलिस को शिकायत कर चुके हैं कि एक गिरोह जो उन्हें ठग चुका है, अब दूसरों को ठगने के लिए मजबूर कर रहा है। विश्वजीत ने बताया कि कैप्सटाउन सिटी पिगडंबर में उसे कई दिनों तक एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया। इससे पहले उससे संपर्क कर पिगडंबर के अभय राठौर, प्रदीप शर्मा, दीपक यादव, हरिओम निवासी पांदा, सूरज चौधरी निवासी यूपी, राहुल निवासी उत्तराखंड और मंजुल दीक्षित निवासी फर्रुखाबार्द ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। यहां उससे करीब 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। जिस फ्लैट में उसे रखा गया वहां कई और युवकों को ऐसे ही बुलाकर रखा गया और बाद में न तो नौकरी दिलाई और न रुपए लौटाए। अब ये लोग मजबूर कर रहे हैं कि ऐसे ही अन्य युवकों से संपर्क कर उन्हें यहां बुलाओ और उनसे रुपए ऐंठो। पूरे गिरोह की स्टेट हेड शिवानी नामक युवती है, जो पुलिस की गिरफ्त से दूर है। शिवानी के इशारों पर दूसरे आरोपी लोगों को शिकार बनाते हैं। शिवानी का बॉस सुमित कुमार उर्फ रिंकू है। वह राष्ट्रीय स्तर पर पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है। इन दोनों के अलावा जिन युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है वे भी कभी न कभी इस गिरोह की ठगी का शिकार हुए थे, लेकिन बाद में इनके कहने पर ठगी करने लग गए।

    Share:

    तेज गेंदबाज Ashok Dinda ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिया संन्यास

    Wed Feb 3 , 2021
    नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashok Dinda) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों (All Formats) से संन्यास ले लिया है। 36 वर्षीय डिंडा ने 2010 और 2013 के बीच 13 एकदिवसीय और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। डिंडा का घरेलू क्रिकेट करियर भी शानदार रहा। उन्होंने घरेलू क्रिकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved