इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र स्थित हाईलिंक सिटी में हुई डकैती के बाद रहवासी अलर्ट हो गए है। यहां सुरक्षा को और भी चाक-चौबंद कर दिया गया है। अब यहां घुसने वाले वाहन चालकों से सुरक्षा गार्ड द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है। बिना पूछताछ के केवल रहवासियों के वाहनों को ही अंदर जाने दिया जा रहा है, इन वाहनों के मास्क पर एक एंट्री मोनो भी लगाया गया है, जिस वाहन में यह मोनो देखा जाता है, उसे बिना रोके अंदर एंट्री मिल रही है। उधर डकैती में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नही लगा है।
उल्लेखनीय है कि छोटा बांगडदा क्षेत्र स्थित हाईलिंक सिटी में सीए निखिल चौपड़ा और दवाई कारोबारी राजेश जैन के यहां हुई डकैती हुई थी। इस मामले में पुराने कुछ संदेही बदमाशों को पूछताछ के लिए कल रात को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इनसे भी कुछ खास खुलासा नहीं हो पाया है। आईजी हरिनारायणचारी मिश्र का दावा है कि पुलिस जल्द मामले का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं, जिसके आधार पर डकैतों के फुटेज जारी किए गए हैं। कुछ के हुलिए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह बदमाश बाग-टांडा और खरगोन जिले के हैं। इसके आधार पर कल रात इन क्षेत्रों में इन्दौर पुलिस ने दबिशे भी दी। पुलिस आसपास के निर्माणाधीन कार्यरत मजदूरों से भी जानकारी जुटा रही है। उधर रहवासियों में अभी भी खौफ देखा गया है। देर रात तक वे घरों के बाहर खड़े रहते है। उन्हें हर पल इस बात का डर रहता है कि ऐसी वारदात दोबारा नही हो जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved