नई दिल्ली। अगर आप iphone यूजर हैं और फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आपको फेस अनलॉक के लिए मास्क हटाने की जरूरत नहीं होगी। एप्पल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए iOS 14.5 बीट वर्जन को रोलआउट कर दिया है। इस अपडेट की मदद से आईफोन में कई बग फिक्स किए गए हैं।
Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने iOS 14.5 अपडेट जारी कर दिया है। जिसके बाद यूजर्स को मास्क के साथ ही फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने 5G सपोर्ट भी जारी किया है। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नए अपडेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी जानकारी शेयर की जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि मास्क के साथ फेस अनलॉक की सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जिनके पास Apple Watch है। यानि अगर आपके पास Apple Watch है तो ही आप अपने iphone को मास्क लगाकर अनलॉक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक Apple Watch को अनलॉक करने के बाद यूजर्स को मास्क लगाकर ही आईफोन में देखना होगा जिसके बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा।
जैसे ही आपका iphone अनलॉक होगा आपकी स्मार्टवॉच पर एक हैप्टिक वाइब्रेशन होगा जो कि इस बात का संकेत है कि ऑथेंटिकेशन की पुष्टि हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक iOS 14.5 अपडेट आते ही यह फीचर एक्टिव नहीं होगा। बल्कि यूजर्स को इसे मैनुअली एक्टिव करना होगा। इससे पहले मई 2020 में भी एप्पल एक अपडेट जारी किया था जिसमें मास्क पहनने पर फेस आईडी तुरंत पासकोड की डिमांड करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved