मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा इंद्र कुमार की फिल्म ‘थैंक गॉड’ में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने कैरेक्टर का फर्स्ट लुक साझा किया और कैप्शन में लिखा, ‘रोहित शेट्टी को हाय कहने के लिए रास्ते पर।” इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं। कहा जा रहा है कि यह एक मैसेज के साथ कॉमेडी फिल्म होगी। रकुल ने अजय और सिद्धार्थ दोनों के साथ स्क्रीन साझा की है, थैंक गॉड अजय और सिद्धार्थ की साथ में पहली फिल्म होगी।
View this post on Instagram
इंद्र कुमार ने आईएएनएस से कहा, ‘हम शूटिंग शुरू करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार हम 21 जनवरी को ‘थैंक्यू गॉड!’ शुरू करेंगे। यह एक संदेश के साथ जीवन की कॉमेडी का मनोरंजक टुकड़ा है और मैं फिर से काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। अजय देवगन जिन्हें मैं इतने सालों से जानता हूं वह सिद्धार्थ और रकुल के साथ नजर आएंगे।”
निर्माता भूषण कुमार ने कहा, ‘थैंक गॉड एक बहुत ही रोचक और मनोरंजक पटकथा है। इंद्र कुमार की फिल्मों में हास्य होता है। मैंने अजय सर के साथ काम किया है और वह इस शैली को पसंद करते हैं। सिद्धार्थ और रकुल अपने प्रशंसकों को ‘थैंक गॉड’ के साथ कुछ नया दिखाएंगे।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी पहली बार धर्मा प्रोडक्शंस की शेरशाह में एकसाथ काम करेंगे। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिसमें मल्होत्रा ने विक्रम का किरदार निभाया है और आडवाणी ने मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved