पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। सैकड़ों की टीम और महीनों की मेहनत के बजट तैयार किया गया होगा। एक-एक चीज को बारीकी से समझ-बूझकर सालभर का खाका खींचा गया होगा। लेकिन लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने एक लाइन में बजट समझ लिया! निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट संसद में पेश किया। इसे लेकर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकार पर तंज कसा। ट्विटर के माध्यम से उन्होंने अच्छे दिन के नारे पर भी कटाक्ष किया। तेजप्रताप यादव ने लिखा कि ‘आज का बजट, गांव की जमीन बेचकर शहर में मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई, रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं, बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया। केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved