• img-fluid

    चीन के हुबेई प्रांत में WHO ने की रोग नियंत्रण केंद्र की जांच

  • February 02, 2021

     

    वुहान । कोरोना वायरस के मूल स्थान का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) की टीम ने वुहान के उस रोग नियंत्रण केंद्र (Center for Disease Control and Prevention) का दौरा किया, जिसने प्रारंभिक स्तर पर वायरस से निपटने का काम किया था। यह केंद्र हुबेई प्रांत में स्थित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम चीन में कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत व अन्य बिंदुओं पर जांच करने के लिए पिछले कई दिनों से है।

    इस टीम में विश्व के संक्रामक रोग से संबंधित विशेषज्ञ हैं। अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार से टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने इससे पहले वुहान में उन अस्पतालों में जांच की, जहां पर कोरोना के प्रारंभिक मरीज भर्ती कराए गए थे। बाद में सी फूड बाजार में भी जाकर पड़ताल की। इस टीम के दौरे का कोई भी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। टीम दो सप्ताह तक जांच-पड़ताल करेगी।


    उल्‍लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ की टीम ने रविवार को वुहान के सी-फूड मार्केट का दौरा किया था। रिपोर्टों में कहा जाता रहा है कि यहीं से कोरोना वायरस निकला था। वायरस का पता चलने के बाद चीन की सरकार ने वुहान में 76 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया था। पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आरोप लगाते रहे हैं कि चीन ने दुनिया से वायरस को लेकर झूठ बोला जिसका खामियाजा दुनिया को भुगतना पड़ रहा है।

    समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दल के सदस्यों को वुहान में मांसाहारी सामानों के सबसे बड़े बाजारों में शामिल बैशाझोउ बाजार में घूमते देखा गया। डब्ल्यूएचओ के दल में पशु स्वास्थ्य, विषाणु विज्ञान, खाद्य सुरक्षा एवं महामारी विशेषज्ञ शामिल हैं। यह दल वुहान के उन दो अस्पतालों का दौरा कर चुका है, जहां महामारी की शुरुआत में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया गया था।

    अब तक डब्ल्यूएचओ की टीम वुहान जिनयांतन अस्पताल और हुबेई इंटिग्रेटेड चाइनीज एंड वेस्टर्न मेडिसिन हॉस्पिटल का दौरा कर चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को बताया था कि उसकी टीम अस्पतालों तथा हुनान सीफूड मार्केट सहित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और वुहान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की प्रयोगशाला जैसे उन स्थानों का दौरा करेगी जो वायरस के शुरुआती मामलों से संबंधित हैं।

    Share:

    मसाले दार खाने के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें व नुकसान

    Tue Feb 2 , 2021
    दोस्‍तों आज के इस युग में हर एक चीज के फायदे और नुकसान होतें हैं । यही स्थिति मसालों के साथ भी पाई जाती है। विभिन्न लोगों में मसाले को बर्दाश्त करने की क्षमता अलग होती है। शरीर को फायदा पहुंचाने के बावजूद मसालों का कुछ नुकसान हो सकता है। भारतीय भोजन और दुनिया के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved