भोपाल। प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा पर खासा जोर दे रही है। ऐसे में सुरक्षा का दायित्व निभाने वाली पुलिस ही महिलाओं को प्रताडि़त करने लगे और महकमा कोई कार्रवाई नहीं करें तो फिर सरकार के महिला सुरक्षा के दावे पर सवाल उठते हैं। दतिया में पदस्थ टीआई सीहोर में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार को कई महीनों से प्रताडि़त कर रहा है। पहले उसके घर में घुसकर मारपीट की। जब बात नही बनी तो महिला का वशीकरण करने के लिए टीआई ने तीन टोटके वाले भेजे हैं। अफसर की शिकायत पर सीहोर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात एक बोलेरो रात भर उसके घर के चक्कर लगाती रही। गाड़ी में सवार तीन लोग महिला अधिकारी के घर के सामने नींबू-मिर्ची और टोटके का सामान फेंक रहे थे। महिला ने जब ये देखा तो इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर बोलेरो रोक कर तीनों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पूछताछ में सेवढ़ा टीआई शिशिर दास ने उन्हें भेजा था। फिलहाल पुलिस टीआई की भूमिका की जांच कर रही है।
ईमेल करो, फिर जानकारी दूंगा: एसपी
इस संबंध में दतिया एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि इंटरनेट से ढूंढ़कर मुझे ईमेल करो। जो जानकारी चाहिए। उसे ईमेल से दिया जाएगा। यहां बता दें कि महिला अधिकारी ने टीआई द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत दतिया एसपी से की थी, लेकिन टीआई के खिलाफ दतिया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सीहोर पुलिस के मुताबिक अब टीआई ने महिला अधिकारी के घर टोटके वाले भेज दिए हैं।
महिला अफसर दतिया एसपी को कर चुकी है शिकायत
महिला अधिकारी के मुताबिक, नवंबर में महिला नायब तहसीलदार ने दतिया एसपी को पत्र लिखकर टीआई शिशिर दास के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायती पत्र में महिला ने एसपी को बताया कि टीआई उन पर बात करने का दबाव बना रहे हैं। पिछले महीने 17 जनवरी की देर शाम सेंवढ़ा टीआई शिशिर दास सीहोर आए और महिला नायब तहसीलदार के घर में घुस गए। उन्होंने महिला अधिकारी को थप्पड़ मारा। 18 जनवरी की देर रात टीआई शिशिर दास और आरक्षक विपिन यादव के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद दतिया एसपी ने दोनों को निलंबित किया। चंबल आईजी ने बताया कि फिलहाल टीआई निलंबित चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved