मुंबई। आज से साल 2021 के दूसरे महीने की शुरुआत हो चुकी है। पहले हमने आपको बताया था कि जनवरी में कौनसी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं और अब इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हैं और आपके बताते हैं कि फरवरी में कौनसी अहम फिल्में या वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं।
हैलो जी : आज से ही ऑल्ट बालाजी पर ‘हैलो जी’ देख सकते हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें कुछ लड़कियों की कहानी दिखाई जा रही है, जो पैसे कमाने के लिए सेक्स कॉल सेंटर की शुरुआत करती हैं। हालांकि ये लड़कियां अपने प्लान में फेल होती हैं या पास, ये जानने के लिए आपको हैलो जी देखनी पड़ेगी।
https://youtu.be/t6jsJaTJbvc
लाहौर कॉन्फिडेंशियल : जी5 पर 4 फरवरी को लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज होगी। यह एक स्पाई वेब सीरीज है, जिसमें करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा और अरुणोदय सिंह मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। लाहौर कॉन्फिडेंशियल एक तलाकशुदा महिला की कहानी है जो एक सीक्रेट मिशन के लिए पाकिस्तान पहुंचती है।
ब्लिस : अमेजन प्राइम पर 5 फरवरी को ब्लिस रिलीज होगी। ब्लिस एक आम आदमी की रोमांचकारी कहानी है, जो एक महिला से मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। महिला उस आदमी को बताती है कि जिस दुनिया में वो जी रहा है, वो असल नहीं है। इसके बाद दो अलग दुनियाओं में रहते हुए शख्स अपनी असल दुनिया की तलाश करता है।
द फैमिली मैन 2 : अमेजन प्राइम पर 12 फरवरी को द फैमिली मैन 2 रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है। ऐसे में इसकी नई तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि उम्मीद की जा रही है कि फरवरी में ही इसको रिलीज कर दिया जाएगा। सीरीज में मनोज बाजपेयी, एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रहे हैं।
द गर्ल ऑन द ट्रेन : नेटफ्लिक्स पर 26 फरवरी को द गर्ल ऑन द ट्रेन रिलीज होगी। फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ ही अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रिभु दास गुप्ता ने किया है। फिल्म हॉलीवुड की इसी नाम वाली फिल्म की हिंदी रीमेक है।
ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 : ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 भी जल्दी ही ऑल्ट बालाजी और जी 5 पर रिलीज होगी। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सीरीज इस महीने की रिलीज होगी। ब्रोकन बट ब्यूटिफुल 3 में इस बार सिद्धार्थ शुक्ला, सोनिया के साथ नजर आएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved