img-fluid

BJP में शामिल होते ही बंगाल के पूर्व मंत्री Rajeev Banerjee को मिली Z+ सुरक्षा

February 01, 2021

कोलकाता । ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। राजीव के करीबी सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने संबंधी जानकारी दी है। इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों को राजीव बनर्जी के घर जाकर उनकी सुरक्षा संबंधी जायजा लेने का निर्देश दिया गया है।


गृह मंत्रालय सूत्रों ने बताया है कि सशस्त्र कमांडो राजीव बनर्जी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। घर पर उनकी सुरक्षा के लिए 10 सशस्त्र कर्मियों की तैनाती की गई है जबकि कहीं सफर पर अथवा जनसभा में उन्हें घेरकर रहने वाली कमांडो की एक टीम बनाई जाएगी।

दरअसल लंबे समय तक Mamta Banerjee व TMC की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने के बाद गत शनिवार को दिल्ली जाकर राजीव बनर्जी ने Home Minister अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। उनके पहले कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari)और कई अन्य ने भाजपा का दामन थामा था जिन पर विभिन्न जनसभाओं में हमले की कोशिश हुई है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए पहले ही राजीव बनर्जी को सुरक्षा दी जा रही है।

Share:

ग्रीन लाइन पर चार मेट्रो स्टेशन बंद, बजट को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Mon Feb 1 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस सोमवार को केंद्रीय आम बजट के दिन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बाॅर्डरों पर आंदोलनरत किसानों ने बजट के दिन संसद के घेराव की बात कही थी, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved