भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से कोरोना संकट में देश को प्रेरित और प्रोत्साहित किया, एक साल से भी कम समय में देश में कोरोना की वेक्सीन तैयार हो पाना उसी की बदौलत संभव हुआ है। आज हमारी वेक्सीन और हमारा वेक्सीनेशन कार्यक्रम सारी दुनिया में भारत को एक सक्षम, आत्मनिर्भर तथा मानवता की सेवा करने वाले देश के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके लिए हम प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देश जिस तरह से भारतीय वेक्सीन मिलने के बाद भारत के प्रति आभार जता रहे हैं, उसका जिक्र प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यक्रम में किया है। विशेषकर ब्राजील के राष्ट्रपति ने जिस तरह से भारत को धन्यवाद कहा है, उससे हर भारतीय का सीना गर्व से भर जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं से लेखन के क्षेत्र में आने और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े व्यक्तियों तथा घटनाओं के संबंध में लिखने का आह्वान किया है, उससे निश्चित रूप से हमारी युवा प्रतिभाएं इस ओर आकर्षित होंगी। श्री शर्मा ने कहा कि 2014 में एनडीए की सरकार के सत्ता में आने के बाद से दुनिया में भारतीय संस्कृति के प्रसार के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उसी का परिणाम है कि हजारों मील दूर स्थित चिली जैसे देश में बड़ी संख्या में योग सेंटर खुल रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि एनडीए की सरकार आने के बाद पद्म पुरस्कारों के लिए उम्मीदवारों के चयन में जिस तरह की पारदर्शिता और मापदंड अपनाए जा रहे हैं, उनसे यह स्थापित हो चुका है कि अब इन पुरस्कारों के लिए असर-रसूख वाला होना जरूरी नहीं है, बल्कि अपने काम से लोगों की जिंदगी बदलने की पहल करने वाला कोई गुमनाम व्यक्ति भी ये पुरस्कार हासिल कर सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने जबलपुर संभाग के चिचगांव के महिला स्व सहायता समूह की सक्सेज स्टोरी को मन की बात कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में मीना रहंगडाले और उनकी साथी महिलाओं ने जिस तरह से चुनौती को अवसर में बदला है, वह देश-प्रदेश की महिलाओं के लिए अनुसरण करने लायक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved