img-fluid

INDORE : धक्का लगाकर जा रहे बाइक सवार के साथ हथियार अड़ाकर लूट

January 31, 2021


इन्दौर। पंचर बाइक को धक्का लगाकर ले जा रहे एक बाइक सवारों के साथ बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की सनसनीखेज वारदात की। लूटेरे बिना नंबर की गाड़ी से वारदात को अंजाम देने आए थे।


बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कुड़ाना रोड का रहने वाला इरफान पिता इशू खान ट्रेक्टर ट्राली निर्माण के काम से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसे किसी ने ट्रेक्टर ट्राली के बनवाने के लिए 90 हजार रुपए दिए थे। 10 हजार घर रखकर वह 80 हजार रुपए लेकर ट्राली बनवाने का सामान लेने जा रहा था। एमआर-4 रोड स्थित ईश्वर अलाय के सामने इरफान की गाड़ी पंक्चर हो गई तो वह उसे पैदल ही लेकर निकल पंचर वाले की ओर बढ़ा। इसी बीच बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने कनपटी पर हथियार अड़ाया और कहा कि जो कुछ भी जेब में हो दे दो। इस पर इरफान ने मोबाइल और जेब में रखी नकदी निकालकर बदमाशों को दे दी। बाद में बदमाश रेलवे क्रासिंग की और बाइक से भाग गए। रास्ते में ही वे मोबाइल फेंक गए। बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन वे वहां से भाग गए।

Share:

Insurance हो सकता है अनिवार्य, जानिए क्या होंगे इसके मायने

Sun Jan 31 , 2021
नई दिल्‍ली. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) कल यानी 1 फरवरी 2021 की सुबह 11 बजे संसद में बजट 2021-22 (Budget 2021) पेश करेंगी. कोरोना संकट के कारण माना जा रहा है कि इस साल का बजट काफी अलग हो सकता है. इसमें हेल्‍थ सेक्‍टर (Health Sector) के साथ कई दूसरे सेक्‍टर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved