स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले साल 10वीं सालगिरह पर फ्लैगशिप डिवाइस Mi 10 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, एमआई 10 की नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गई हैं।
Mi 10 स्मार्टफोन फीचर्स
शाओमी एमआई 10 5G में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेम्पिंग रेट और डॉट डिस्प्ले मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 20MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 30W वायर्ड और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Mi 10 की नई कीमत
एमआई 10 स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की बजाय 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये की बजाय 49,999 रुपये में उपलब्ध है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved