• img-fluid

    18108 में से मात्र 4 बीमार, फिर भी वैक्सीन का खौफ

    January 30, 2021


    आज के बाद 3 फरवरी को ही मिलेगा स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगवाने का आखिरी मौका… दूसरे चरण के लिए 28743 का हुआ पंजीयन
    इंदौर।  कोरोना का वैक्सीनेशन चल रहा है और अभी तक 18108 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लग चुके हैं, जिनमें से मात्र 4 मामूली बीमार हुए, लेकिन फिर भी 30 फीसदी में वैक्सीन का खौफ देखा गया, जो वैक्सीन लगवाने की सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे। अब आज के अलावा 3 फरवरी को बचे हुए लोगों को आखिरी मौका मिलेगा। वहीं दूसरे चरण के फ्रंट लाइन वर्कर का पंजीयन भी किया गया। इंदौर में 28743 को दूसरे चरण में वैक्सीन लगाया जाएगा। वहीं आज 67 सेंटरों पर 5 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब कल और अगले दो दिन पल्स पोलियो अभियान चलेगा, जिसके चलते कोरोना का वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा। कल भी 7019 में से 4106 स्वास्थ्यकर्मी ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे।


    बीते 24 घंटे में मात्र 34 नए कोरोना मरीज मिले और अब उपचाररत मरीजों की ंसंख्या भी घटकर 421 रह गई है। यानी वैक्सीनेशन के साथ ही कोरोना खुद ही कमजोर पड़ गया है और लगातार इंदौर में मरीजों की संख्या घट गई है। दूसरी तरफ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया गया और अभी तक लगभग 59 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने ही वैक्सीन लगवाया है, जबकि इसके दुष्परिणाम भी नाम मात्र के मिले हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता का कहना है कि कल तक 18108 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया और अभी तक मात्र 4 लोगों में ही बुखार, एलर्जी या थोड़ी-बहुत समस्या आई है और वे भी स्वस्थ हो गए हैं। फिर भी शत-प्रतिशत लोग वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं। कल 90 सेंटरों पर वैक्सीनेशन था, लेकिन आज 23 सेंटर घटा दिए, क्योंकि उतनी संख्या में लोग नहीं आ रहे हैं। लिहाजा आज 67 सेंटरों पर 5 से 6 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद बचे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को 3 फरवरी को वैक्सीन लगाया जाएगा और इस मॉकअप राउंड में स्वास्थ्यकर्मियों को अंतिम मौका रहेगा। अगर वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो फिर उन्हें मौका फिलहाल नहीं मिलेगा, क्योंकि दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू किया जाना है, जिसके लिए 28743 फ्रंट लाइन वर्कर्स का पंजीयन हो चुका है। इसमें राजस्व, पुलिस, हाउसिंग, निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए हैं। कल 7019 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना था, लेकिन 4106 ही पहुंचे और अभी 30 से 35 फीसदी का वैक्सीनेशन बच गया है। केन्द्र सरकार ने हालांकि 1 फरवरी से दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को आदेश नहीं मिले हैं। कल रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलेगा और फिर 1 और 2 फरवरी को भी पल्स पोलियो अभियान के तहत बचे हुए बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। वहीं फिर 3 फरवरी को वैक्सीनेशन होगा।

    Share:

    पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना अकेले व्यक्ति का काम नहीं, जानिए पूरा मामले

    Sat Jan 30 , 2021
    मुंबई। पॉक्सो के तहत यौन शोषण को लेकर दिए अपने विवादास्पद आदेश के बाद, बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेदीवाल ने हाल ही में दुष्कर्म के एक आरोपी को बरी कर दिया है। अपने आदेश में न्यायमूर्ति गनेदीवाल का कहना है कि एक अकेले आदमी के लिए पीड़िता का मुंह बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved