img-fluid

Sonu Sood का इंदौर की जनता के नाम संदेश, देखे video

January 30, 2021

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को हुए बुजुर्गों के साथ अमानवीय हरकत पर पूरे देश मे आलोचनए और प्रतिक्रियाए सामने आ रही है। नगर निगम के अफ़सरों और कर्मचारियों ने अमानवीयता की हद कर दी। निगम के कर्मचारी आज स्वच्छता अभियान के तहत शहर के कुछ इलाकों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने में जुटा था। इसी के तहत इन कर्मचारियों ने एक स्थान से जब कुछ लोगों को हटाया तो उसमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे। इन बुजुर्गों को निगम के एक वाहन में भरकर कर्मचारी शिप्रा में छोड़ने जा रहे थे। इन कर्मचारियों द्वारा जब उन बुजुर्गों को शिप्रा की सड़कों पर छोड़ा जा रहा था तभी गाँव के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने कर्मचारियों की इन हरकतों का विरोध करना शुरू कर दिया इनमें से ये कुछ बुजुर्ग तो खड़े रहने लायक भी नहीं थे। ऐसे बुजुर्गों को निगम कर्मी उठा उठाकर सड़कों पर फेंक रहे थे।गाँव वालों ने निगम की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जब यह वीडियो इंदौर के भाजपा नेताओं के साथ ही



मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए। प्रताप सोलंकी को भोपाल में नगरीय विकास संचालनालय अटैच किया गया है। इस घटना के समय मौजूद नगर निगम के दो कर्मचारियों को भी बर्खास्त करने के निर्देश दिए गये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर इंदौर को निर्देश दिए कि बुजुर्गों की समुचित देखभाल की जाए।

सोनू सूद जो अब विश भर मे अपनी ऐक्टिंग के अलावा समाज सेवा के कार्यों के लिए मशहूर है, उन्होंने एक विडिओ जारी कर इंदौर के लोगों से अपील की है। उन्होंने ने अपने विडिओ मे बेघर बुजुर्गों की जिम्मेदारी उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे इन बुजुर्गों को इनका हक्क दिलाना चाहते है साथ ही उनके सर पर छत और खाने की व्यवस्था करन चाहते है। इसके लिए उन्होंने इंदौर वासियों से मदद की अपील की है।

Share:

इस BJP के विधायक ने बिगाड़ दिया गाजीपुर बॉर्डर पर खेल? अब तक खतम हो गया होता धरना

Sat Jan 30 , 2021
नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना पिछले दो महीने से जारी है और 26 जनवरी को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यह धरना शुक्रवार को लगभग खत्म होता दिख रहा था। कई किसान प्रदर्शकारी इस दौरान बॉर्डर से लौट भी चुके थे और बचे हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने में प्रशासन जुटा हुआ था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved