• img-fluid

    राम मंदिर के लिए फर्जी चंदा उगाही शुरू, सरकार ने अधिकृत लोगों के नाम मांगे

  • January 30, 2021


    रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राम जन्म भूमि के लिए फर्जी चंदा मांगने वालों पर शिकंजा कसने जा रही है। सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखकर उन व्यक्तियों और संगठनों का विवरण मांगा है जिन्हें दान राशि एकत्र करने के लिए अधिकृत किया गया है।
    राज्य सरकार ने यह कदम तब उठाया है जब पिछले सप्ताह बिलासपुर में मंदिर निर्माण के लिए फर्जीवाड़े से धन एकत्र करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद सरकार ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर उन लोगों का नाम बताने के लिए कहा है जिन्हें छत्तीसगढ़ में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान राशि एकत्र करने के लिए अधिकृत किया गया है।


    उल्लेखनीय है कि अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए संघ के साथ विश्व हिंदू परिषद भी निधि समर्पण अभियान चला रही है। इसकी आड़ में कुछ ठग भी सक्रिय हो गए। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें बिलासपुर में एक महिला ने फर्जी बिल रसीद छपवाकर मंदिर निर्माण निधि की राशि को अपने खाते में ट्रांसफऱ करा लिया। इस मामले की भनक लगने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति ने महिला के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।


    संघ की है निगाहें
    हालांकि राम मंदिर के लिए चंदा देने वाले और लेने वाले लोगों पर संघ की निगाहें हैं। पूरे देश में लाखों लोगों द्वारा मंदिर के लिए चंदा दिया जा रहा है। इनमें से कई बड़े दानदाताओं के नाम सार्वजनिक भी किए जा रहे हैं।

    Share:

    सिंगल डोज में 66 फीसदी प्रभावी हमारा टीका- Johnson and Johnson

    Sat Jan 30 , 2021
    वाशिंगटन। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी वासियों को एक और वैक्सीन जल्द ही मिल सकती है। अमेेरिकी दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की तरफ से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन की सिंगल खुराक वैश्विक ट्रायल के दौरान हल्के और गंभीर बीमारियों को रोकने के लिए 66 फीसदी तक प्रभावी पाई गई है। जॉनसन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved