नई दिल्ली । भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार को हल्की तीव्रता का आईईडी ब्लास्ट हुआ। हमले में दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि, राजधानी के अतिसुरक्षित इलाके में हुए इस हमले की जांच की जा रही है। साथ ही देश और प्रदेशों के प्रमुख इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि भारत और इजरायल के बीच पुराने कूटनीतिक संबंध हैं।
आइए, जानते हैं भारत में इजरायली दूतावास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियांः
भारत में इजरायल का दूतावास राजधानी नई दिल्ली के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित है। इसका पूरा पता 3, Dr APJ Abdul Kalam Rd, Aurangzeb Road, New Delhi, Delhi 110011 है।
डॉ. रॉन माल्का भारत में इजरायल के एम्बेस्डर हैं। वह भारत के साथ-साथ श्रीलंका में भी इजरायल के दूत हैं। इससे पहले डेनियल कॉरमॉन भारत में इजरायल के राजदूत थे। इजरायली दूतावास में दूसरे नंबर की अधिकारी मिसेज रॉनी येदिदिया क्लेन हैं, जिन्हें डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन कहा जाता है।
इजरायली दूतावास की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, दूतावास में राजदूत समेत 11 इजरायली अधिकारी तैनात हैं। इनमें अलग-अलग विभागों मसलन, कृषि सलाहकार, सुरक्षा सलाहकार, राजनीतिक सलाहकार, प्रवक्ता और पब्लिक डिप्लोमेसी के अधिकारी शामिल हैं।
भारत ने 1950 में इजरायल को मान्यता दी थी लेकिन दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की शुरुआत 1992 में हुई। खास बात यह है कि 29 जनवरी को नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर कम तीव्रता का आईईडी ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved