img-fluid

इंदौर में मंदिर की बाउंड्रीवॉल तोड़ी, रहवासियों का हंगामा

January 29, 2021


राजकुमार ब्रिज के हिस्से में सीवरेज की खुदाई
वल्लभनगर से लेकर आसपास के कई रहवासी बार-बार सीवरेज खुदाई के कारण हुए परेशान
इन्दौर। नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर मनमाने तरीके से सडक़ें खोदी जा रही हैं और इसका खामियाजा क्षेत्र के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। वल्लभनगर क्षेत्र के रहवासी पिछले दो माह से वहां खोदी गई सडक़ों के कारण परेशान थे और आज सुबह फिर राजकुमार ब्रिज के हिस्से में सीवरेज लाइन के लिए सडक़ों की खुदाई का कार्य शुरू किया गया तो इस दौरान वहां माता मंदिर की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे गुस्साए लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे।


 

पिछले दो माह से रेलवे स्टेशन से लेकर नेहरू पार्क रोड के हिस्से में सीवरेज लाइन के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। वहां चल रहे धीमी गति के कार्य से वाहन चालकों के साथ क्षेत्रीय रहवासी भी परेशान हो रहे हैं। दिनभर वहां वाहनों की रेलमपेल के बीच जाम की स्थिति बनती है और कई बार यातायात पुलिस के कर्मचारियों को मैदान संभालना पड़ता है। उक्त कार्य के लिए डेढ़ से दो माह का टारगेट दिया गया था, लेकिन अब तक काम अधूरा ही पड़ा है। अब राजकुमार ब्रिज के हिस्से में काम शुरू कराया गया है और आज सुबह जब वल्लभनगर और राजकुमार ब्रिज के बोगदों के आसपास खुदाई का कार्य चल रहा था तो वहां स्थित प्राचीन माता मंदिर की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे क्षेत्र के रहवासी आसपास जमा हो गए और काफी हंगामा चलता रहा। बाद में वहां पहुंचे निगम अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और बाउंड्रीवॉल बनवाकर देने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ। पिछसे कई दिनों से वहां आसपास के रहवासी लोग सडक़ों की खुदाई से परेशान हैं। उनका कहना है कि तीन से चार वर्ष पहले भी उक्त क्षेत्र में लाइन बिछाने का काम हुआ था और उसके बाद नई सीमेंटेट सडक़ बनाई गई थी, जो फिर से खोद दी गई।

Share:

बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने से पीछे नहीं हटेंगे

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली। दशक का पहला बजट सत्र (Budget Session) आज से शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में पीछे नहीं रहेंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस बार के बजट में पूरे दशक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved