img-fluid

अबू धाबी टी-10 : दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को सात विकेट से हराया

January 29, 2021

अबू धाबी। अबू धाबी टी-10 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने बांग्ला टाइगर्स को सात विकेट से हरा दिया। गुरुवार देर रात खेले गए  इस मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। 

बांग्ला टाइगर्स की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 73 रन बनाए। चार्ल्स के अलावा कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 32 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी की। 


जवाब में दिल्ली बुल्स ने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ के शानदार 41 और एविन लुईस के नाबाद 32 रनों की बदौलत 8.5 ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। गुरबाज़ और लुईस के अलावा रवि बोपारा ने भी 38 रनों की आतिशी पारी खेली। बांग्ला टाइगर्स को खराब फील्डिंग का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। दिल्ली बुल्स का पीछा किया गया था। टाइगर्स की टीम ने मैच में तीन कैच छोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

Share:

इंदौर में मंदिर की बाउंड्रीवॉल तोड़ी, रहवासियों का हंगामा

Fri Jan 29 , 2021
राजकुमार ब्रिज के हिस्से में सीवरेज की खुदाई वल्लभनगर से लेकर आसपास के कई रहवासी बार-बार सीवरेज खुदाई के कारण हुए परेशान इन्दौर। नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के नाम पर मनमाने तरीके से सडक़ें खोदी जा रही हैं और इसका खामियाजा क्षेत्र के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved