img-fluid

Ekta Kapoor ने पाई Jeff Bezos और Tim Cook जैसे दिग्गजों के बीच जगह!

January 29, 2021

नई दिल्ली। ‘कंटेंट क्वीन’ एकता कपूर (Ekta Kapoor) ओपरा विन्फ्रे, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग, स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनाडरे डि कैप्रियो, बियॉन्से और टिम कुक जैसे लोगों के साथ ‘वैराइटी 500’ के चौथे वार्षिक संस्करण में शामिल हो गयी हैं। यह वैश्विक मीडिया उद्योग को आकार देने वाले 500 सबसे प्रभावशाली व्यावसायिक लीडर का एक इंडेक्स है। इंडियन सोप ओपेरा का व्यावहारिक रूप से आविष्कार करने के साथ उन्होंने भारतीय टेलीविजन को परिभाषित किया है और अब ऑल्ट बालाजी के साथ वह लोकल स्ट्रीमिंग मार्केट में भी छाई हुई हैं।



पद्म श्री पुरस्कार विजेता एकता कपूर (Ekta Kapoor) दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी टीवी कंटेंट क्रिएटर हैं, जिन्होंने सोप ओपेरा से लेकर रियलिटी शो और फिल्मों तक हर क्षेत्र में बेहतरी से काम किया है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ऑल्ट बालाजी ने भारत के ‘100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020’ की अभिजात्य सूची में जगह बनाने में कामयाब रही है और पिछले एक साल में केवल टीवी के 800 से अधिक घंटे बनाने में सफल रही हैं। ऐसे में दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली नामों में उनका शामिल होना एक जाहिर सी बात है, जिन्होंने मीडिया उद्योग में अपनी एक रचनात्मक और व्यावसायिक छाप छोड़ दी है।
इस अत्यधिक प्रतिष्ठित सूची में भारत के अन्य नामों में अक्षय कुमार, मुकेश अंबानी, आमिर खान, रोनी स्क्रूवाला, किशोर लुल्ला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और कलानिथी मरन शामिल हैं।
फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को बीते साल एक लीडिंग फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में प्रेरणादायक लीडर्स (Inspirational leaders) में से एक ‘वुमन ऑफ द ईयर 2020’ के रूप में सराहा और पहचाना गया. एक अन्य प्रमुख फर्म ने व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2020 का समापन किया, जहां वह मुख्य वक्ता थीं. उनके ब्रांड ऑल्ट बालाजी को इस साल के सबसे प्रशंसित ब्रांड के रूप में टैग किया गया।
ऑल्ट बालाजी को भारत के 100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020 की टॉप सूची में दिखाया गया है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) और ऑल्ट बालाजी दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट पेश करते रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी में कई रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें ‘मेंटल हुड’, ‘कोड एम’, ‘बिच्छू का खेल’, ‘मुमभाई’ सहित और भी कई शामिल हैं. इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।

Share:

इस तरह भगवान श्री राम ने त्यागे थे प्राण, पढ़ें उनकी मृत्यु से जुड़ी कथा

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । Jai Shri Ram Katha: भगवान श्री राम (Shri Ram) हिंदुओं के आराध्य माने जाते हैं. भगवान श्री राम का जन्म त्रेता युग (Treta Yug) में हुआ था. प्रभु श्री राम ने अयोध्या (Ayodhya) के राजा दशरथ के घर जन्म लिया था. आज उसी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर (Ram […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved