नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामले सामने आने में कमी दर्ज की गई है। वहीं, दो राज्यों में कोरोना के ज्यादातर मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के कुल मामलों के 70 फीसद मामले महाराष्ट्र और केरल में है। उन्होंने कहा कि 147 जिलों में पिछले 7 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ 18 जिलों में 14 दिनों से और 6 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। यह आंकड़े सकारात्मक दिशा में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन स्ट्रेन के वायरस के भी 153 मामले सामने आए हैं। लोगों को अभी सावधानी बरतनी नहीं छोड़नी चाहिए। मास्क, सैनिटाइजर और दो गज की दूरी बनाए रखने की आदत को अभी जारी रखना है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग को देश जीत के कगार पर है। वैक्सीन अभियान को अभी और तेजी से चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved