img-fluid

iPhone 13 Series में होगा अनोखा कैमरा, जानिए और फीचर्स

January 28, 2021

दुनिया की सबसे पॉप्युलर टेक कंपनी में से एक Apple इस साल iPhone 13 Series के स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है, जिसकी खूबियां यानी स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी से चर्चाएं चलने लगी हैं। खबर आ रही हैं कि आईफोन 13 सीरीज के मोबाइल्स में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही सबसे बड़ी बात ये है कि ऐपल के इस अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के फोन्स का कैमरा डीएसएलआर कैमरे की खूबियों से लैस होगा, यानी आप अपने मोबाइल से ही शानदार फोटोग्राफी और विडियोग्राफी का मजा ले सकते हैं। फिलहाल iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स का दुनियाभर में जलवा है और कंपनी आए दिन बिक्री के रेकॉर्ड बना रही है।



iPhone 13 series के लिए Apple ने Cupertino के एक टेक एक्सपर्ट से हाथ मिलाया है और उसे आईफोन 13 के लिए खास कैमरा तैयार करने का जिम्मा दिया है। इसमें Sensor-Shift optical image stabilisation जैसे धांसू फीचर देखने को मिलेंगे, जो कि अब तक iPhone 12 Pro Max छोड़ किसी कंपनी के स्मार्टफोन्स में नहीं के बराबर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, Huawei इन दिनों अपने स्मार्टफोन्स को कई अडवांस कैमरा फीचर के साथ लॉन्च कर रही है। DigiTimes की रिपोर्ट में आईफोन 13 के कैमरे को लेकर डीटेल सामने आई है।

हाल के दिनों में स्मार्टफोन कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में कई अडवांस फीचर्स दे रही है, वो भी खासकर कैमरे में, तभी तो लोगों की निगाहें इनपर टिकती हैं। इस मामले में आईफोन और सैमसंग के साथ ही सोनी और हुवावे जैसी कंपनी काफी कुछ नया लेकर आ रही है। अब देखना होगा कि आईफोन 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स में क्या कुछ नया होने वाला है।

विदित हो कि बीते दिनों टेक एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया था कि इस साल iPhone 13 सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, जिनके डिजाइन्स और स्पेसिफिकेशंस में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा।

Share:

बेटियों की हत्या करने के बाद शवों के पास नाचने लगी थी मां

Thu Jan 28 , 2021
चित्तूर। आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित मदनपल्ली में एक गुप्त अनुष्ठान के तहत अपनी दो जवान बेटियों की हत्या करने वाले दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को जब पुलिस इस दंपति के घर पर पहुंची थी तो वह भी हैरान रह गई क्योंकि अंदर जो बेटियों की लाश पड़ी हुई थी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved