राजकोट / अहमदाबाद । दिल्ली में किसानों के उपद्रव को देखते हुए गुजरात किसान संघर्ष समिति और कांग्रेस के तत्वावधान में 27 जनवरी को होने वाला किसान सम्मेलन को स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने किसान सम्मेलन की अनुमति नहीं है।
कांग्रेस के नेता पाल अम्बालिया ने पत्रकारों को बताया कि हमें सम्मेलन के लिए मौखिक स्वीकृति दी गई थी, लेकिन आज राजकोट में गुजरात किसान संघर्ष समिति के बैनर तले होने वाले किसान सम्मेलन के लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।
उन्होंने बताया कि गुजरात किशन संघर्ष समिति के संयोजक पालभाई रामभाई अंबलिया ने 27 जनवरी को 150 फुट रिंग रोड पर केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन करने के लिए अनुमति मांगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved