इंदौर। 2021 आते ही पेट्रोल के दामों में लगातार उछाल आते जा रहा है। कल रात ही पेट्रोल के दामों में 26 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई और रात 12 बजे से ही पेट्रोल 94 रुपए 27 पैसे के नए दामों में बिकने लगा।
21 जनवरी को पेट्रोल के दाम 93 रुपए 14 पैसे थे, लेकिन इसके बाद लगातार पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती गई और 22 जनवरी को 25 पैसे, 23 जनवरी को 26 पैसे और 26 जनवरी को फिर 36 पैसे की वृद्धि हुई और इसके दाम 94 रुपए 1 पैसे तक पहुंच गए, लेकिन कल रात पेट्रोल के दामों में फिर 26 पैसे की वृद्धि कर दी गई और रात से ही पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आज सुबह जब लोग पेट्रोल लेने पहुंचे तो उन्हें धक्का लगा। इंदौर में पेट्रोल 94 रुपए 27 पैसे में एक लीटर मिल रहा है। वहीं दूसरी कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कुछ पैसों का अंतर हो सकता है। इसी तरह डीजल के दामों में भी वृद्धि हुई है। जो डीजल 21 जनवरी को 83 रुपए 40 पैसे में मिल रहा था वह अब 84 रुपए 57 पैसे में मिल रहा है, जबकि कल इसके दाम 84 रुपए 30 पैसे थे, जिसमें 27 पैसे की वृद्धि की गई है। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दामों में भी कंपनियों में मामूली पैसों का फर्क आ सकता है। अब माना जा रहा है कि 1 फरवरी को एलपीजी के दामों में भी बड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कल होगी बैठक भोपाल। प्रदेश भाजपा में सभी संगठनात्मक जिलाध्यक्षों को अजीवन सहयोग निधि संग्रहण का हिसाब लेकर भोपाल बुलाया है। प्रदेश कार्यालय में सभी जिलाध्यक्षों की बैठक होगी। जिसमें उनसे अजीवन सहयोग निधि का हिसाब देना होगा। इसको लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से सभी जिलाध्यक्षों को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित […]