इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाई गई चुनाव संचालन समिति में इंदौर से वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे और विधायक रमेश मेंदोला को बड़ी जवाबदारी दी गई है। मोघे को जहां विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है, वहीं मेंदोला को सहसंयोजक बनाया है। प्रदेश से मात्र दो ही सहसंयोजक बनाए गए हैं। बाकी नेताओं को सदस्य के रूप में रखा गया है।
मार्च में संभावित नगरीय निकाय चुनावों को लेकर भाजपा यूं तो संगठनात्मक स्तर पर तैयारी कर रही है, लेकिन चुनाव संचालन के लिए अब समिति गठित की है। इससे तय हो गया है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल में संपन्न करा लिए जाएंगे। प्रदेश निर्वाचन आयोग भी लगातार चुनाव संचालन को लेकर तैयारी कर रहा है और 25 जनवरी को आयोग की बैठक के बाद माना जा रहा है कि चुनाव जल्द हो सकते हैं। इसको लेकर भाजपा ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति की घोषणा की है। समिति का संयोजक पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को बनाया गया है। उनके साथ दो सहसंयोजक बनाए गए हैं, जिनमें इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला और सीधी के विधायक शर्देन्दु तिवारी को लिया गया है। वहीं विशेष आमंत्रित सदस्यों में भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी को लिया गया है। इसमें मंत्री भूपेन्द्रसिंह, विधायक रामपालसिंह, सांसद विवेक शेजवलकर को भी लिया गया है। इसके साथ ही सदस्य के रूप में बैतूल के अलकेश आर्य, ग्वालिय की समीक्षा गुप्ता, जबलपुर के प्रभात साहू, प्रदीप लारिया, शशांक श्रीवास्तव, शेषराव यादव, वीरेन्द्र गुप्ता, विनोद यादव, सोनू गहलोत, शैलेन्द्र डागा, देवेन्द्र वर्मा, अतुल पटेल, कांतदेवसिंह, जयसिंह मरावी, रमेश रंगलानी को लिया गया है। 22 सदस्यीय संचालन समिति अब नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही एक बैठक करने जा रही है, जिसमें चुनाव को लेकर कहां क्या मुद्दे होंगे, किस प्रकार की रणनीति होगी समेत अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved