• img-fluid

    बच्चों सहित 200 कलाकार दो घंटे तक लाल किले के पास फंसे रहे

  • January 27, 2021


    नयी दिल्ली । गणतंत्र दिवस परेड में शामिल बच्चों सहित करीब 200 कलाकार मंगलवार को लाल किले के पास उस समय फंस गए जब ट्रैक्टर परेड में शामिल किसान हिंसक हो गए और अवरोधकों को तोड़ कर प्रदर्शनकारी मुगल स्मारक में घुस गए। बाद में दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।

    पुलिस ने सुरक्षित निकाला
    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर में करीब दो घंटे तक फंसे रहने के बाद उन्हें दिल्ली पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। उन्हें नाश्ता दिया गया और सुरक्षित वहां से निकाला गया। किसानों की मांगों को रेखांकित करने के लिए आयोजित ट्रैक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा पर उतर आए और उन्होंने अवरोधकों को तोड़ दिया।



    घंटों तक दिल्ली की सड़कों पर उपद्रव
    उनकी पुलिस के साथ झड़पें भी हुयीं। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को पलट दिया और लाल किले की प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया जहां देश का तिरंगा फहराया जाता है। पूरे इलाके में घंटों तक अराजक स्थिति बनी रही और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।

    Share:

    एंटनी बिलकेन अमेरिका के नए विदेश मंत्री होंगे

    Wed Jan 27 , 2021
    वाशिंगटन । जो बाइडेन (Joe Biden) के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अब अमेरिका के नए विदेश मंत्री का भी चुनाव हो गया है। यूएस सीनेट में विदेश मंत्री के लिए एंटोनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) के नाम पर वोट दिए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति के बाद सबसे ताकतवर पद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved