इटावा। गणतंत्र दिवस पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। यहां मीडिया से बाचतीत में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तंज कसते हुए कहा कि उनकी कार्यप्रणाली देखकर नहीं लगता कि वह वास्तव में योगी हैं। अखिलेश ने सीएम योगी पर इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों के लोगों से नफरत करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश ने कहा, ‘भगवान श्रीकृष्ण ने योगी की परिभाषा दी है। उस परिभाषा को और गुरु नानक जी के वचनों को पढ़ा जाए तो ये बात समझ आती है कि जो दूसरों के दुख को अपना दुख समझे, वही योगी होता है। तो बताओ क्या आपके मुख्यमंत्री जी योगी हैं? क्या वह आपका, हमारा, किसानों और नौजवानों का दुख और तकलीफ समझ सकते हैं? वह योगी नहीं हैं।’
अखिलेश ने बीजेपी पर एक बार फिर धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे मुल्क की सबसे बड़ी पहचान यहां की गंगा-जमुनी तहजीब है, जिसे बीजेपी खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलकर राजनीति करते हैं और बीजेपी से अच्छा और बड़ा झूठ और कोई नहीं बोल सकता।’
अखिलेश ने कहा ‘वैश्विक महामारी में हम लोगों को नाक और मुंह बंद करके रहना पड़ा, लेकिन बीजेपी के लोगों पर न जाने क्या बीमारी आई कि उनके आंख और कान बंद हैं और उन्हें जनता और किसानों की परेशानी दिखाई-सुनाई नहीं दे रही है।’
किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अखिलेश ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी कहा गया, लेकिन हम बधाई देते हैं पंजाब के किसानों को कि उन्होंने सरकार की एक नहीं चलने दी और वह डटे रहे और आज भी आंदोलन कर रहे हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार ने राज्यसभा में अपना बहुमत न होने की परवाह किए बिना कानून पारित करा दिए। सरकार कुछ लोगों के हाथ में सारी चीजें देना चाहती हैं, ताकि वे पूरी तरह से नियंत्रण कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved