• img-fluid

    25 साल पहले सिंगर की हो गई थी मौत, AI के जरिये उन्‍ही की आवाज में बनाया नया गाना

    January 26, 2021


    AI
    साउथ कोरिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से एक मशहूर लेकिन मर चुके सिंगर की आवाज क्रिएट कर ली है और इसके जरिए एक नया गाना भी रिलीज किया जा रहा है. यानी सिंगर की मौत के कई साल बाद लोग उनकी आवाज में नया गाना सुनेंगे. हालांकि, इस नए प्रयोग पर कई नैतिक सवाल भी खड़े हो गए हैं.

    Music Show
    सिंगर किम क्वांग सिओक साउथ कोरिया में सुपरस्टार हुआ करते थे. 1996 में उनकी मौत हो गई थी. अब करीब 25 साल बाद लोग पहली बार साउथ कोरिया के नेशनल टेलिविजन पर सिओक का नया गाना सुनेंगे. सिओक के चर्चित गानों में “A Letter From a Private,” “Song of My Life” और “In the Wilderness.” शामिल हैं. 


    Music Show
    साउथ कोरिया के नेशनल ब्रॉडकास्टर एसबीएस ने ‘शताब्दी की प्रतियोगित: इंसान vs AI’ नाम से एक कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें मृत सिंगर का नया गाना प्रसारित किया जाएगा. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जब साउथ कोरिया में AI के जरिए नया गाना रिलीज किया जा रहा हो.

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    इससे पहले दिसंबर 2020 में Mnet नाम के म्यूजिक चैनल ने एक और मृत सिंगर, शिन हाय चुल के गाने को AI के जरिए पेश किया था. शिन हाय चुल की मौत 2014 में हो गई थी.

    Share:

    अखिलेश यादव ने CM योगी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

    Tue Jan 26 , 2021
    इटावा। गणतंत्र दिवस पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। यहां मीडिया से बाचतीत में अखि‍लेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तंज कसते हुए कहा कि उनकी कार्यप्रणाली देखकर नहीं लगता कि वह वास्तव में योगी हैं। अखिलेश ने सीएम योगी पर इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved