नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नए विपणन के रास्ते और निर्यात क्षमता की खोज करके देश में एमएसएमई क्षेत्र के योगदान को अगले 5 वर्षों में 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया जा सकता है।
गडकरी ने कनॉट प्लेस में खादी इंडिया के प्रमुख आउटलेट का दौरा किया और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए कई ग्रामोद्योग उत्पादों को लॉन्च किया। गडकरी ने आउटलेट में कई स्टालों का दौरा किया और विभिन्न उत्पाद रेंज के लिए केवीआईसी की सराहना की जिसने खादी कारीगरों के लिए आजीविका बनाई।
उन्होंने कहा कि ग्रामोद्योग क्षेत्र को सशक्त बनाकर लाखों रोजगार सृजित किए जा सकते हैं, जिसमें 5 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक कारोबार प्राप्त करने की क्षमता है।
इस दौरान उन्होंने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल योजना’ के अंतर्गत बने विभिन्न उत्पादों को संकुल योजना के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा और केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना की उपस्थिति में लॉन्च किया।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बनाए जा रहे सस्ते और इको फ्रेंडली उत्पाद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved