img-fluid

भारत और चीन जल्द करेंगे 10वें दौर की सैन्य वार्ता, पिछली बैठक को बताया सकारात्मक

January 26, 2021

नई दिल्ली ​​।​ सैन्य​​ कमांडर-स्तरीय बैठक के 9वें दौर की ​16 घंटे चली बैठक ​के बाद ​भारत-चीन​ का संयुक्त बयान सेना की ओर से जारी किया गया है​​​​​।​ दोनों देश अपने-अपने ​शीर्ष नेतृत्व की महत्वपूर्ण सहमति का पालन करने और बातचीत की अच्छी गति बनाए रखने पर सहमत हुए​ हैं​।​ इसके साथ ही दोनों पक्ष जल्द ही 10वें दौर की कोर कमांडर लेवल मीटिंग ​करने पर भी राजी हुए हैं।​


​मोल्डो​-चुशुल सीमा ​मीटिंग प्वाइंट पर ​हुई बैठक में ​दोनों पक्षों ने चीन-भारत के पश्चिमी क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ विघटन पर विचारों का स्पष्ट और गहन आदान-प्रदान किया​​।​ साझा बयान में कहा गया है कि ​दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि बैठक का यह दौर ​​सकारात्मक, व्यावहारिक और रचनात्मक था, जिसने आपसी विश्वास और समझ को और बढ़ाया।​ दोनों पक्ष सीमावर्ती सैनिकों के शीघ्र विघटन के लिए जोर देने पर सहमत हुए।​ इसके साथ ही दोनों पक्षों में जल्द ही 10वें दौर की कोर कमांडर लेवल मीटिंग ​करने पर भी सहमति बनी है।​ संयुक्त बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों पक्ष सीमावर्ती सैनिकों के संयम को सुनिश्चित करने, चीन-भारत सीमा के पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ स्थिति को स्थिर एवं नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने में अपने प्रभावी प्रयासों को जारी रखने के लिए सहमत हुए।​​​

Share:

ई-मोबिलिटी पर साथ काम करेंगे आईआईटी दिल्ली और हुंडई मोटर्स

Tue Jan 26 , 2021
नई दिल्ली । सीमित ऊर्जा संसाधनों को देखते हुए इसके वैकल्पिक स्रोतों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों को सुदृढ़ बनाने के इरादे से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली और हुंडई मोटर्स इंडिया के बीच एक नयी साझेदारी की घोषणा की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved