• img-fluid

    Realme X7 और Realme X7 Pro स्‍मार्टफोन भारत में इस दिन हो सकतें हैं लांच

  • January 26, 2021

    Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन की भारत लॉन्चिंग को Flipkart पर टीज़ किया गया है। ऑनलाइन मार्केटप्लेस ने नई रियलमी एक्स सीरीज़ फोन के लिए वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव की है। इसके अलावा एक टेक ब्लॉगर ने भी रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो की भारत लॉन्च तारीख का खुलासा किया था। जिसके मुताबिक यह सीरीज़ भारत में 4 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। एक टिप्सटर ने ट्विटर पर रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो के स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी भी दी है, जिसे आने वाले हफ्तो में भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    Flipkart माइक्रोसाइट, जो कि विशेष रूप से मोबाइल डिवाइस से ही एक्सेसिबल है में Realme X सीरीज़ के भारत लॉन्च संबंधी जानकारी दी गई है। साइट से पुष्टि होती है कि चीनी टेक कंपनी के यह नए स्मार्टफोन्स अन्य माध्यमों के अलावा Flipkart के जरिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन कौन-से होंगे। इसके अलावा इस माइक्रोसाइट से नए रियलमी फोन्स लॉन्च तारीख का भी खुलासा नहीं किया गया है।

    टेक ब्लॉगर Amit Bhawani ने ट्वीट करते हुए तीन तस्वीरें साझा की है, जो कि Realme X7 सीरीज़ के भारत लॉन्च का इनवाइट लग रहे हैं। इन तस्वीरों में साफतौर से फोन के नाम और लॉन्च तारीख देखी जा सकती है, जो कि 4 फरवरी है।



    हालांकि, अमित भवानी ने इस खबर को लिखते वक्त यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। लेकिन टिप्सटर अभिषेक यादव ने ब्लॉगर द्वारा ट्वीट की गई तस्वीरों में से एक को लिंक के साथ दोबारा शेयर किया। डिलीट ट्वीट्स का cached वर्ज़न भी वेब अर्काइव में लाइव है।

    हिमांशु नाम के टिप्सटर ने भी अलग से रियलमी एक्स7 सीरीज़ के भारतीय वेरिएंट्स की जानकारी ट्विटर पर दी है। रियलमी एक्स7 में 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टैंडर्ड स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन में नेबुला और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। रियलमी एक्स7 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा, जिसमें फैंटेसी और मिस्टक ब्लैक कलर वर्ज़न मिलेगा।

    रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने हाल ही में रियलमी एक्स7 वेरिएंट्स की तस्वीर ट्वीट की थी, जिसको लेकर अटकले हैं कि यह नेबुला कलर वेरिएंट ता। यह ‘Koi’ कलर ऑप्शन जैसा ही है, जो कि इस महीने की शुरुआत में Realme V15 के साथ आया था।

    रियलमी इंडिया के सीईओ द्वारा साझा की गई तस्वीर से संकेत मिलते हैं कि रियलमी एक्स7 और रियलमी एक्स7 प्रो का भारतीय वेरिएंट सितंबर महीने में चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट से अलग होने वाला है। भारतीय मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, ठीक रियलमी वी15 की तरह। आपको बता दें, रियलमी वी15 स्मार्टफोन चीन लॉन्च के बाद BIS साइट पर भी लॉन्च हो चुका है।

    Share:

    मसूड़ों को रखना है स्‍वस्‍थ्‍य, तो अपनाये ये टिप्‍स

    Tue Jan 26 , 2021
    स्वस्थ दांत चाहते हैं तो मसूड़ों (gums) का भी स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। स्वस्थ और मजबूत मसूड़ों से ही दांतों की मजबूत रहते हैं। मसूड़े का रंग कोरल पिंक होना चाहिए इससे ये पता चलता है कि वे हैल्दी है। अगर मसूड़ों का रंग लाल या काला हो गया है तो इसका मतलब है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved