भोपाल। आदिवासी सेवा मंडल का नव वर्ष मिलन समारोह एम पी नगर स्थित कार्यालय प्रांगण मे संपन्न हुआ। समारोह में सर्वप्रथम समाज के ईस्ट देव बड़ादेव के पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मंथन आर्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंडल एवं जय सेवा डांस ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों और वक्ताओं ने आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के बात पर प्रकाश डाला और समाज में एकता की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री व विधायक पीसी शर्मा, विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा, अजय शाह, भूपेंद्र गुप्ता, संतोष कंसाना, चंद्रा सर्वटे, प्रकाश सिंह ठाकुर, विपिन टोप्पो, दिलीप मरकाम, वीजेंद्र उईके समेत समाज के तमाम सदस्यगण उपस्थित रहे। संचालन कृतिका ठाकुर ने किया। समारोह का समापन सहभोज के साथ हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved