नई दिल्ली । एक पॉप्युलर पॉर्न वेबसाइट (popular porn website) के यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। इस डेटा में यूजर्स के नाम और ईमेल जैसी निजी जानकारियां शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल साइबर अटैक या फिर यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए कर सकते हैं।
Cyber News की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MyFreeCams नाम की एक पॉर्न वेबसाइट का डेटा लीक हो गया है। लीक डेटा में करीब 20 लाख यूजर्स की जानकारी शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार लीक हुए डेटा में यूजर्स की ईमेल आईडी, अड्रेस, यूजरनेम और पासवर्ड जैसी चीजें हैं। और ये जानकारी ब्लैक मार्केट में बेची जा रही है।
डेटा के बदले बिटकॉइन
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर डेटाबेस को एक हैकर्स के एक मशहूर फोरम पर बेचा जा रहा है। और डेटा के बदले में बिटकॉइन की डिमांड की जा रही है। 10 हजार यूजर्स के डेटा के बदले 1500 डॉलर बिटकॉइन के तौर पर लिए जा रहे हैं। दावा किया गया है कि 10 हजार यूजर्स के डेटा को खरीदकर कम से कम 10 हजार डॉलर कमाए जा सकते हैं। डेटा लीक की खबर के बाद पॉर्न वेबसाइट ने खुद इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने यूजर्स को सूचना देने के बाद पासवर्ड रीसेट कर दिए हैं।
चोरी किए गए डेटा का एक सैंपल देखने पर पता चला है कि इससे यूजरनेम, ईमेल अड्रेस, MyFreeCams टोकन बैलेंस और पासवर्ड इन्फर्मेशन प्लेन टेक्स्ट के तौर पर लिखी हुई है। बता दें कि MyFreeCams एक पॉप्युलर पॉर्न वेबसाइट है जिसके करीब 70 मिलियन (7 करोड़) मंथली विजिटर हैं। पॉप्युलर एडल्ट साइट के मामले में यह 27वें पायदान पर है। अगर आप भी MyFreeCams यूजर हैं तो बेहतर होगा कि जल्द से जल्द अपना पासवर्ड बदल लें।
ध्यान देने वाली बात है कि हैकर्स कई तरीके से चोरी की गई जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हैकर्स यूजर्स का MyFreeCams टोकन बैलेंस भी खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को हो सकता है कि ब्लैकमेल किए जाने वाले ईमेल आएं, जिसमें उन्हें इस जानकारी को परिवार व दोस्तों के साथ साझा कर दिए जाने की धमकी मिले। वहीं ईमेल अड्रेस को फिशिंग और स्पैम के लिए भी यूज किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved