• img-fluid

    करणवीर मेहरा ने निधि सेठ संग गुरुद्वारे में रचाई शादी

  • January 25, 2021

    टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्टर करणवीर मेहरा ने रविवार को निधि सेठ संग दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली। कपल की वेडिंग सेरेमनी शुक्रवार को शुरु हुई थी, जो रविवार को शादी के साथ संपन्न हुई। सोशल मीडिया पर करणवीर और निधि की शादी की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।



    करणवीर और निधि की शादी में दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। वहीं, करणवीर और निधि के करीबी दोस्त बरखा व इंद्रनील सेनगुप्ता ने उनकी शादी में शिरकत की थी। शादी के दौरान करणवीर पर्पल शेड जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी। वहीं, निधि बेज कलर के लहंगा में खूबसूरत नजर आईं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by 𓄂VIR@l B𝗥I¥@₦𝕀࿐➻ (@kajal_briyani)


    करणवीर और निधि ने शादी में सिर्फ 30 मेहमानों को बुलाया था। दोनों की शादी सेरेमनी 22 जनवरी को मेहंदी के साथ शुरू हुई थी। इस दौरान दोनों येलो आउटफिट में नजर आए थे। इससे पहले कपल ने बताया था कि शादी को लेकर उन्होंने कोरोना नियमों को ध्यान में रखा है।
    एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर मेहरा ने बताया था कि उन्होंने शादी के लिए 24 जनवरी का दिन चुना है। उन्होंने बताया था कि यह दिन बहुत शुभ है और मुझे ध्यान है कि उस दिन मुझे कोई शूटिंग नहीं करनी है।

    Share:

    Wedding : धवन बोले- जिंदगी भर के प्यार पर लगी मुहर

    Mon Jan 25 , 2021
    एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है। दोनों ने वैवाबिक बंधन में बंधन के बाद मीडिया को बधाई दी है। वरुण धवन ने शादी के बाद अपनी पहली तस्वीर दुल्हन नताशा दलाल के साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। नताशा दलाल और वरुण धवन का बीते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved