भोपाल। राजधानी में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। बावजुद इसके राजधानी के आसपास अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। नजीराबाद, गुनगा, गांधी नगर, बैरसिया, कोलार और सूखीसेवनिया के आसपास गांवों में कच्ची शराब बनाने का काम खूब चल रहा है। हालांकि पुलिस भी इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अवैध शराब का यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के दौरान इस धंधे ने और ज्यादा जोर पकड़ा था। शहर में अब बाहर से भी शराब तस्करी हो रही है। पुलिस भी शहर के ढाबों और हुक्का लाउंज पर निगरानी कर रही है। राजधानी में थाना स्तर पर चेकिंग सख्त कर दी गई है। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि राजधानी के शहरी क्षेत्र में जहरीली शराब बनाने का काम नहीं होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छिपे कच्ची शराब बनाकर उसको आसपास बेच दिया जाता है। देशी शराब की तस्करी सीहोर, विदिशा, राजगढ आदि से भोपाल में होती है। इसे लेकर थानों को सक्रिय कर दिया है।
कोलार के वन क्षेत्र से हो रही तस्करी
सीहोर के रास्ते बिलकिसगंज से होकर रातीबड़ के रास्ते देशी शराब भोपाल में आ रही है। यहां कोलार के वन क्षेत्र से शराब की तस्करी की जा रही है। शहर के लोग भी रात के समय वाहनों से उन रास्ते पर जाते नजर आते हैं। कजली, गेहूंखेडा के आसपास शराब की तस्करी की सूचनाएं पुलिस को मिलती रहती हैं। इसके अलावा परवालिया, खजूरी सड़क, बिलखिरिया, सूखीसेवनिया, नजीराबाद और बैरसिया में अवैध शराब के धंधे में बड़े स्तर पर महिलाएं जुड़ी हुई है। उन पर पुलिस भी रोक लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है।
1930 लीटर महुआ गुड़ की शराब जब्त
बीते कुछ दिन के अंदर राजधानी में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर 1930 लीटर महुआ गुड़ की शराब जब्त की है। 15 जनवरी को बैरसिया में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर 28 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की और लाखों रुपए का महुआ लहान को नष्ट किया। पुलिस ने रात को बैरसिया के तरावली गांव स्थित बिजोरी (कंजर) टपरों पर छापामार कार्रवाई की और उनके द्वारा बनाई जा रही शराब और उसकी सामग्री को जब्त किया। हालांकि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की भनक लगते ही कंजर परिवार सहित जंगल में भाग गए। कंजर टपरों में 35 हजार किलो ग्राम के लगभग महुआ लहान आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नष्ट किया गया साथ ही 1800 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी महुआ गुड़ शराब भिन्न-भिन्न बिजौरी टपरों से प्राप्त हुई है। वहीं 20 जनवरी को विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी बल द्वारा रतुआ पठार, रतनपुर नाला समेत बैरसिया पठार में छापा मारा गया। वहां कुप्पों व ड्रमों से भारी मात्रा में 2300 किलो महुआ लहान व 130 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की। लहान का सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व (च) के तहत कुल 6 मामले दर्ज किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved