img-fluid

INDORE : कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों पर चढ़ी, दो छात्र हिरासत में

January 24, 2021


पाटनीपुरा पर देर रात बड़ा हादसा टला
इन्दौर। पाटनीपुरा चौराहे पर कल देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। तेज गति से आ रही एक कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह सडक़ किनारे खड़ी गाडिय़ों में जा घुसी। कार सवार छतरपुर और दमोह के बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 12 बजे की है। पुलिस कंट्रोल रूम से प्रसारण हुआ था कि दो युवक तेज गति से कार दौड़ाकर ले जा रहे हैं। पाटनीपुरा चौराहे के पास गाड़ी का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह सडक़ किनारे खड़े आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को ठोंकते हुए रुक गई। कार में छतरपुर का छात्र आकाश पिता प्रकाशचंद्र अग्रवाल और आकाश तिवारी निवासी दमोह सवार थे। उनका कहना है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एक संस्थान में एमबीए की कोचिंग कर रहे हैं। यहां खजराना के रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट में रहते हैं। फिलहाल पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कार दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि यदि भीड़-भाड़ वाले पाटनीपुरा चौराहे पर शाम के वक्त घटना होती तो बड़़ा हादसा संभव था।

Share:

जानिए पंचाग पर आधारित आज के शुभ मुहूर्त

Sun Jan 24 , 2021
दोस्तों आज का दिन रविवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved