• img-fluid

    पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, जानिये दाम

  • January 24, 2021

    नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

    दरअसल, पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल (Diesel Price) की कीमतों का असर हमारी जरूरत की हर चीजों पर पड़ता है. तेल कंपनियां रोज सुबह पेट्रोल और डीजल की दरों में बदलाव करती हैं. ऐसे में हमारा ध्यान हर दिन पेट्रोल और डीजल की बढ़ती और घटती कीमतों पर टिका रहता है. इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार दो दिन बढ़ी थीं. शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 से 25 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई थी और डीजल के रेट में भी 24 से 27 पैसे तक बढ़े थे।


    इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक, आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 85.70 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 92.28 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 87.11 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 88.29 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली में डीजल आज 75.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 82. 66 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में डीजल के दाम 79.48 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 81.14 रुपये प्रति लीटर है.

    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. हालांकि कई बार अगले दिन भी रेट सेम ही रहता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

     

    भोपाल –

    पेट्रेल – 93.41 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.68 रुपये प्रति लीटर

     

    इंदौर –

    पेट्रेल – 93.90 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.16 रुपये प्रति लीटर

     

    ग्वालियर –

    पेट्रेल – 93.54 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 83.80 रुपये प्रति लीटर

     

    जबलपुर –

    पेट्रेल – 94.01 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.25 रुपये प्रति लीटर

     

    उज्जैन –

    पेट्रेल – 94.17 रुपये प्रति लीटर

    डीजल – 84.41 रुपये प्रति लीटर

    Share:

    आईएसएल-7 : ब्लास्टर्स ने गोवा को अंक बांटने पर मजबूर किया

    Sun Jan 24 , 2021
    गोवा। अपने युवा स्टार राहुल केपी द्वारा 57वें मिनट में किए गए गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 13वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।  गोवा ने 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved